Sri Mahaveer Pashu Seva Kendra

नेल्लोर : नेल्लोर से 12 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ कल्लुरुपल्ली स्थान में आज श्री महावीर पशु सेवा केंद्र का उध्गाटन परम पूज्य आचर्य भगवंत अजितशेकर सूरीश्वरजी मा.सा अधि ठाना की निश्रा में किया गया . नेल्लोर के कई जीव दया प्रेमियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया .
आचर्य ने प्रवचन में कहा भारत मास निर्यात नीति जितनी जल्दी हो उतनी जल्दी बंद होनी चाहिये . देश में हर रोज़ नए - नए कतलखाने खुल रहे है . उस का विरोध हम सभी को करना चाहिये . इन्सान की एल ई सी होती है जिसका PREMIMUN भरा जाता है . लेकी साधू भगवंत और पशुओ कि एल ई सी नहीं होती जीव दया क प्रेमी आपने प्रेमिमुम का कुछ हिस्सा जीव दया में देना चाहिये . महावीर पशु सेवा केंद्र की अध्यक्ष इंद्रा जैन और सचिव कांतिबाई जैन और चेयरमैन उमादेवी पुरे कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया . महावीर स्वामी की प्रतिमा दर्शनाथ के लिया आचर्य भगवंत और संघ की उपस्तिथि में नेल्लोरे संघ के अध्यक्ष शांतिलाल जैन और संघ सदस्य ने मिलकर मंत्रोचार के बिच स्तापित की गई .